Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : देश में कोरोना के नए मामलो में आई गिरावट, पिछले 24 घंटे में आए 20 हजार से कम नए पॉजिटिव केस

भारत में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है, लेकिन नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. देश में कोरोना के नए मामलो का अबतक सबसे कम आंकड़ा सामने आया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 हजार 556 नए केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना कारण 301 लोगों की जान गई. जबकि 30 हजार 376 मरीजों की रिकवरी हुई.

देश में पिछले 24 घंटों में 30376 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में 9636487 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि अब 2 लाख 92 हजार 518 एक्टिव केस हैं. वहीं देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों का आंकड़ा थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. कोरोना से अब तक 1 लाख 46 हजार 111 मरीजों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. देश में कोरोना रिकवरी रेट 95.64 फीसदी पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों से मृत्यु दर 1.45 फीसदी हो चुकी है. अब तक देश में 16,31,70,557 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.