27 Views
देश में कोरोना महामारी की वैक्सीनेशन जल्द शुरू होने वाली है। कोरोना मरीजों की घटती संख्या के बीच धार्मिक पर्यटन भी रफ्तार पकड़ने लगा है। कोरोनाकाल के नौ महीनों में पहली बार माता वैष्णो देवी के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। बेस कैंप के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तीन दिन में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
23 दिसंबर को 6500 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा की। 25 दिसंबर की शाम यह आंकड़ा 10 हजार पार कर गया। 27 दिसंबर को तो कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा 13 हजार श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं की संख्या देख टूर ऑपरेटर और होटल इंडस्ट्री को आस बंधी है कि जल्द पहले जैसी रौनक होगी।