Sanskar
Related News

14 या 15 जनवरी को मकर संक्रांति, जाने शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हिंदुओं का प्रमुख पर्व है मकर संक्रांति. सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करता है, तो इस राशि परिवर्तन को मकर संक्रांति कहा जाता है. इस साल ये पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन को नए फल और नए ऋतु के आगमन के लिए मनाया जाता है. इस दिन स्नान और दान-पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व माना जाता है. मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने और खाने का खास महत्व होता है. मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ से बने लड्डू और अन्य मीठे पकवान बनाने की परंपरा है. साथ ही इसके पीछे यह महत्व भी है कि इस समय मौसम में काफी सर्दी होती है, तो तिल और गुड़ से बने लड्डू खाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है.

ऐसी मान्यता है कि इसी त्यौहार पर सूर्य देव अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए आते हैं. सूर्य और शनि का सम्बन्ध इस पर्व से होने के कारण यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. आम तौर पर शुक्र का उदय भी लगभग इसी समय होता है इसलिए यहां से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है. अगर कुंडली में सूर्य या शनि की स्थिति खराब हो तो इस पर्व पर विशेष तरह की पूजा से उसको ठीक कर सकते हैं.

 

मकर संक्रांति मुहूर्त

पुण्य काल मुहूर्त: सुबह 08:03:07 से 12:30:00 तक

महापुण्य काल मुहूर्त: सुबह 08:03:07 से 08:27:07 तक

 

मकर संक्रांति पूजा विधि

-इस दिन सुबह जल्दी उठकर नदी में स्नान करना जरूरी होता है.

-नहाकर साफ वस्त्र पहनने होते हैं.

-एक साफ चौकी लेकर उस पर गंगाजल छिड़कें और लाल वस्त्र बिछाएं.

-चौकी पर लाल चंदन से अष्टदल कमल बनाएं.

-सूर्यदेव का चित्र या तस्वीर चौकी पर स्थापित करें.

-सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करें.

-सूर्यदेव को तिल और गुड़ से बने हुए लड्डुओं का भोग लगाएं.

 

इन बातों का रखें ध्यान

मकर संक्रांति पर मन में अच्छे विचार रखने चाहिए और दान पुण्य के कार्यों में रूचि लेनी चाहिए. इस दिन किया गया दान कई गुणा लाभ प्रदान करता है. मकर संक्रांति पर बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, पिता का आर्शीवाद लेना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. इस दिन पतंग भी उड़ाने की कहीं कहीं परंपरा है.