आमतौर पर गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए देश के सभी हिस्सों से लोग आते हैं लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण और किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली को छोड़कर दूसरे राज्यों से आने वाले दर्शकों पर रोक लग सकती है। सरकार को इस बात का डर है कि कहीं किसान परेड में आ जाएं और नारेबाजी व हंगामा कर दें। इसके मद्देनजर किसानों को नई दिल्ली इलाके में आने से रोकने के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी गई है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों पर मंगलवार को राजपथ पर पहली बैठक हुई थी। इसमें दिल्ली पुलिस, एनडीएससी, पीडब्ल्यूडी व रक्षा मंत्रालय समेत तमाम एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त जसपाल सिंह ने सवाल उठाया था कि इस बार 26 जनवरी के पास कैसे बेचे जा रहे हैं। परेड देखने के लिए पासों की बिक्री परिचय पत्र देखकर की जाएगी।