Sanskar
Related News

अब भस्म आरती से पहले दिखाई जाएगी शाॅर्ट फिल्म

उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर की तड़के होने वाली भस्म आरती की महत्ता बताने के लिए आरती शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं को शार्ट फिल्म दिखाई जाएगी ताकि जब श्रद्धालु दो घंटे तक भस्म आरती के दृश्यों को देखें तो वह उसके आध्यात्मिक महात्म्य को भी समझ सकें। फिल्म के माध्यम से उन्हें तीर्थ के संबंध में अन्य जानकारियां भी दी जाएगी।

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में ही तड़के 4 बजे भगवान की भस्म आरती होती है। इसमें भगवान को भस्म अर्पित होती है, इसलिए इसे भस्म आरती कहा जाता है। दो घंटे तक श्रद्धालु नंदी, गणेश और कार्तिकेय परिसर में बैठकर आरती के दर्शन करते हैं। शुरू में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को गर्भगृह में जाकर भगवान पर जल अर्पण की अनुमति रहती है। मंदिर समिति द्वारा आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन प्री-परमिशन जारी की जाती है। आपको बता दें कि फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है।