130 Views
हिन्दी पंचांग के अनुसार नए साल की शुरुआत पौष मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि से हो रही है। इस साल के पहले महीने यानी कि जनवरी में आने वाला बड़ा पर्व मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाया जाएगा। इसके बाद आने वाले महीनों में 16 फरवरी को बसंत पंचमी, 11 मार्च को शिवरात्रि, 29 मार्च को होली, 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 22 अगस्त के रक्षाबंधन, 30 अगस्त को जन्माष्टमी, 10 सितंबर से गणेश उत्सव, 7 अक्टूबर से नवरात्रि, 15 अक्टूबर को दशहरा, 4 नवंबर को दीपावली और साल के अंतिम महीने में 18 दिसंबर को दत्त जयंती मनाई जाएगी।

