देश में कोरोना वायरस का आतंक बेक़ाबू होता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 92 हज़ार 720 नए मामले सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को 442 लोगों की मौत हुई है। हालांकि कल 60 हज़ार 406 मरीज़ ठीक भी हुए हैं। ओमिक्रॉन के मामले अब बढ़कर 4868 हो गए हैं। इसके सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 60 लाख 510 हो गयी है। वहीं, कोरोना से 4 लाख 84 हज़ार 655 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 46 लाख 30 हज़ार 536 हो चुकी है। वहीं, भारत में एक्टिव कोरोना मरीज़ों की संख्या अब 9 लाख 55 हज़ार 319 हो चुकी है। जबकि, देश में अब तक 153.7 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में, देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज होने वाले 5 राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां कोरोना के 34,424 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 21,259 मामले, पश्चिम बंगाल में 21,098, तमिलनाडु में 15,379 और कर्नाटक में 14,473 नए मामले सामने आए हैं। कुल आए नए मामलों में से अकेले 17.68 फीसदी मामले महाराष्ट्र से आए हैं।
113 Views