Sanskar
Related News

15 अगस्त से काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं में होगा विस्तार, जानिए क्या हैं वो सुविधाएं....

वाराणसी: आने वाले समय में काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब कई तरह की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। धाम में स्वतंत्रता दिवस के दिन से ही भक्तों को कई तरह की सुविधाए मिलेंगी। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने इसबात की जानकारी दी है। उनके मुताबिक धाम में लगातार सेवाओं और सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। 15 अगस्त के दिन से ही यात्री सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन, गंगा व्यू कैफे, जलपान गृह, स्प्रिचुअल भवन, आर्ट गैलरी, म्यूजियम और गेस्ट हाउस की सुविधा भक्तों को मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा नवंबर महीने से यहां धार्मिक अनुष्ठान के साथ शादी, मुंडन और हवन जैसी सुविधाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जलासेन घाट पर गंगा व्यू कैफे का निर्माण किया गया है। यहां आने वाले हजारों लोगों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखते हुए इस कैफे का निर्माण कराया गया है ताकि लोग यहां बैठकर गंगा के घाटों का दीदार करने के साथ बनारस के स्वादिष्ट व्यजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। गंगा व्यू कैफे में यात्रियों के बैठने से लेकर आराम करने तक की व्यवस्था होगी और यहां एक लॉकर की भी व्यवस्था की गइग् है जिसमें वे अपने सामानों को सुरक्षित रख सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ धाम में मोक्ष पाने की कामना लिए बुजुर्गों के लिए मुमुक्षु भवन (बैद्यनाथ भवन) भी बनवाया गया है। इसके अलावा भजन, पूजा रूम जैसी कई सुविधाएं इस भवन में यात्रियों को मिलेंगी। आपको बता दें कि जब से काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ है तब से लेकर आजतक धाम लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पूरे सावन करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।