देश में कोरोना वायरस की रफ़्तार हर दिन तेज़ी से बढ़ती जा रही है। साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 64 हज़ार 202 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 315 लोगों की मौत हुई है। जबकि कल एक लाख 9 हज़ार 345 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 5753 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना से 4 लाख 85 हज़ार 350 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 48 लाख 24 हज़ार 706 हो चुकी है। वहीं, भारत में एक्टिव कोरोना मरीज़ों की संख्या अब 12 लाख 72 हज़ार 73 हो गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोनावायरस रोधी टीकों की 155 करोड़ से ज़्यादा ख़ुराक दी जा चुकी हैं। कल 73 लाख 8 हज़ार 669 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 155 करोड़ 39 लाख 81 हज़ार 819 डोज़ दी जा चुकी हैं।
106 Views