Sanskar
Related News

Coronavirus Update : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 हजार 688 नए केस समाने आए, हुई 50 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। हर दिन तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3 हजार 688 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना से 50 लोगों की मौत हो गई है। इन नए मामलों के बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 18 हजार 684 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4 करोड़ 30 लाख 75 हजार 862 पहुंच गई है जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 23 हजार 803 हो चुकी है वहीं, इस कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 25 लाख 33 हजार 377 पहुंच गई है। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।