देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 12 हजार 847 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं. इस दौरान कोरोना से 14 मरीजों की मौत हो गई है। नए मामलों के बाद देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 63 हजार 063 हो गए हैं। केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 32 लाख 70 हजार 577 हो गई है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार 817 हो चुकी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 26 लाख 82 हजार 697 हो गई है। अगर 16 जून के आंकड़ो पर नजर डाले तो देश में करीब 2 हजार 2 सौ के करीब माले दर्ज किए गए थे। पिछले कुछ दिनों से लगातार ये आंकड़ा 8 हजार के करीब ही बना था, लेकिन अब कोरोना मामलों में अचानक बड़ा उछाल देखने को मिला है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते अब चौथी लहर का खतरा बना हुआ है। इसीलिए देशभर में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ् मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.38 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
120 Views