Sanskar
Related News

अयोध्या- राम मंदिर निर्माण का 40 फ़ीसदी कार्य हुआ पूरा

अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण तेज़ी से हो रहा है। 5 अगस्त 2020 को मंदिर के शिलान्यास के बाद अब तक मंदिर का लगभग 40 फ़ीसदी कार्य पूरा हो चुका है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्लिंथ का 90 फ़ीसदी निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। साथ ही यह भी बताया गया कि मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य तेज़ कर दिया गया है और इसमें अब तक 400 पिंक स्टोन लगाए जा चुके हैं। वहां कार्य कर रहे इंजीनियर के अनुसार इस महीने के अंत तक मंदिर के प्लिंथ पर ग्रेनाइट के कार्य को पूरा कर दिया जाएगा। 21 फुट ऊंचे चबूतरे पर 17000 पत्थर लगाए जाएंगे और अब तक लगभग 5000 लगाए जा चुके हैं। उसके बाद पत्थरों को तराशकर पिलर और दीवारों को खड़ा किया जाएगा फिर इसके ऊपर छत का कार्य और जमीन पर संगमरमर के पत्थरों को लगाया जाएगा।  2023 तक श्रीराम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा और यहीं रामलला विराजमान होंगे। 2025 तक इस मंदिर को पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा।  कार्य पूरा होने के बाद इस बहु प्रतिक्षित मंदिर को श्रधालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।