नई दिल्ली: कोरोना से अभी पूरे तरीक़े से छुटकारा नहीं मिला है ऐसे में रोज़ाना आ रहे नए मामले लोगों में डर और चिंता का कारण बन रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़े के हिसाब से बीते 24 घंटों में नए मामलों में वृद्धि देखी गई है। बता दें, 24 घंटे में कोरोना के 15,754 नए मामले सामने आए हैं। कल यह आंकड़ा 12 हज़ार तक पहुंच गया था। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 15,220 मरीज़ कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। संक्रमण दर की बात करें तो यह 3.47 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या अब 1 लाख 01 हज़ार 830 हो गई है। देश के कुल आंकड़े की बात करें तो नए मामले के बाद अब तक 4 करोड़ 43 लाख 14 हज़ार 618 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस बीमारी की वजह से 5 लाख 27 हज़ार 253 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीज़ों के आंकड़े की बात करें तो यह 4 करोड़ 36 लाख 85 हज़ार 535 हो गया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के नए मामले अब डर का माहौल बना रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना के मामलों में तेज़ी से इज़ाफ़ा देख जा रहा है। बात करें बीते 24 घंटे की तो दिल्ली में 1964 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 8 लोगों की मौत भी हो गई है। हालांकि कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है। पिछले दिन दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 20 फ़ीसदी तक पहुंच गया था। दिल्ली में एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या 6826 हो गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना की रफ़्तार देखने को मिल रही है। मुंबई में बीते 24 घंटे में 1201 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 2 लोगों की मौत भी हो गई है। देश के अलग अलग हिस्से से कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। इस क्रम में राजस्थान में कोरोना के मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटे में 803 नए मामले सामने आए हैं और इससे 3 मरीज़ों की मौत भी हो गई है। राज्य में नए मामले आने के बाद अब तक संक्रमित मरीज़ों की संख्या 13,03,419 हो गई है।
687 Views