दिल्ली: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दिल्ली के मंदिरों को सज़ा दिया गया है जहां सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। पूरी राजधानी के मंदिरों को रंग-बिरंगे आधुनिक लाइटों से सज़ा दिया गया है। इस ख़ास मौक़े को देखते हुए शहर के मंदिरों में पूजा अर्चना करने की विशेष व्यवस्था की गई है जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा कई मंदिरों में कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। दिल्ली स्थित छतरपुर मंदिर, झंडेवाला मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, द्वारका, पंजाबी बाग, रोहिणी आदि मंदिरों को सजाया गया है। इन मंदिरों में कोरोना से बचाव के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इन सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए मास्क ज़रूरी किया गया है और किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। मंदिर के प्रबंधकों द्वारा सुरक्षा के नज़रिए से भी ख़ास इंतजाम किए गए हैं। हर बड़े मंदिरों में सौ से ज्यादा सेवादारों को तैनात किया गया है। वे मंदिर में आने वाले हर श्रद्धालु पर ध्यान रखेंगे और किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो सके इसका भी ध्यान इन सेवादारों के ऊपर ही होगा। इसके अलावे पुलिस की भी तैनाती की गई है। मंदिर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सम्भाली है और ध्यान रखेंगे कि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की जांच भी पहले पुलिस के द्वारा की जाएगी। द्वारका के सेक्टर-10 में दिव्यज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस कार्यक्रम में बड़े-बड़े नेताओं का भी आगमन हुआ। पूरी दिल्ली में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं। बिरला मंदिर में जन्माष्टमी मनाए जाने को लेकर पंचकुइया रोड, पार्क स्ट्रीट गोलचक्कर, उद्यान मार्ग, कालीबाड़ी मार्ग, गोलचक्कर और पेशवा रोड बंद रहेंगे।
682 Views