Sanskar
Related News

शुरू हुए शारदीय नवरात्र त्योहार, भक्तों ने की आज माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना

शारदीय नवरात्रों के नौ दिन का पवित्र पर्व आज से घटस्थापना के साथ शुरू हो गया है। बता दे माता के भक्त नवरात्री के प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की विशेष रूप से पूजा अर्चना कर रहे हैं। मां के भक्तों ने माता की चौकी,  मां की अखंड ज्योत के साथ-साथ मां दुर्गा की प्रतिमा भी अपने अपने घरों और पंडालों में स्थापित की है। नवरात्री पर्व को लेकर शहर भर के मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है। रविवार को नवरात्र की पूजन सामग्री लेने को लेकर बाज़ारों में रौनक देखने को मिली। 

आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र के नौ दिनों तक माता की विशेष पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। शारदीय नवरात्री का पर्व शक्ति और आराधना का पर्व है। इस पर्व में माँ के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा साधना की जाती हैं। बता दे देवी दुर्गा जो माता पार्वती का ही स्वरूप है, उन्हें नवरात्रों में महाशक्ति के रूप में पूजा जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, सालभर में कुल चार नवरात्र आते है। दो गुप्त, एक चैत्र और एक शारदीय। सभी नवरात्रों में शारदीय और चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व है। नवरात्र के दिनों में देवी दुर्गा हिमालय से पृथ्वीलोक में आती है और अपने भक्तों के घरों में नौ दिनों के लिए विराजमान होती है। नवरात्र के नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की भक्त पूजा करते है। माँ दुर्गा के भक्त इन नौ दिनों में उपवास रखते हुए माँ शक्ति की आराधना करते है।