Sanskar
Related News

महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर 385 करोड़ की परियोजनाओं को और मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा इसपर काम...

Prayagraj: महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिसमें शहर के अलावा आस-पास के छेत्र को भी विकसीत किया जा रहा है। वहीं बात करे आने वाले श्रद्धालुओं की तो उम्मिद जताई जा रही है की करोड़ो की संख्या भक्तों का आपार रेला देखा जा सकता है। इसको देखते हुए विशेष तौर पर तैयारियां की जा रही है। जिससे आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। महाकुंभ में कोई कसर न रह जाए इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से तकरीबन 89 परियोजनाओं को और मंजूरी मिली गई है। इसके लिए करीब 385 करोड़ रुपये मंजूर किया गया गया है। इसके पहले भी लगभग 2100 करोड़ की 87 परियोजनाओं को हरी झंडी मिल चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक इस तरह से अब तक लगभग ढाई हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मंजूर हो चुके हैं। अब इनका कार्य भी तेजी से शुरू कराया जाएगा।

 

तिर्थ नगरी प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु अब केबल कार से संगम, अक्षयवट, सरस्वती कूप के अलावा माघ मेला और कुंभ मेला का नजारा देख सकेंगे। पहली बार संतों-भक्तों और सैलानियों के लिए केबल कार की सेवा यहां मिलेगी। महाकुंभ से पहले देश-दुनिया के पर्यटकों को रोपवे का तोहफा दिलाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इसके लिए झूंसी से अरैल के बीच तीन रोपवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इस योजना पर 60 करोड़ रुपये से अधिक खर्च आने का अनुमान लगाया गया है। बता दे की फिलहाल केबल कार पीपीपी मॉडल पर श्रद्धालुओं-पर्यटकों के लिए चलाई जाएगी। इसके लिए झूंसी में उल्टा किला के अलावा अरैल में त्रिवेणी पुष्प परिसर और सोमेश्वर महादेव के पास रोपवे स्टेशन बनाए जाएंगे। सोमेश्वर महादेव के पास स्टेशन बनाने के लिए सर्वे कर लिया गया है। पर्यटन विभाग की इस योजना के तहत केबल कार से एक बार में करीब 20 से 25 सैलानी संगम दर्शन कर सकेंगे। इन स्टेशनों से महज 10 से 15 मिनट के भीतर पर्यटक संगम दर्शन कर सकेंगे।

 

रजत द्विवेदी