उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है । राज्य सरकार तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है । सबसे पहले 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे । उसी दिन कुछ घंटे बाद गंगोत्री धाम के भी कपाट खोल दिए जाएंगे । इसके बाद 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे और फिर 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए जाएंगे। शास्त्रों के अनुसार यमुनोत्री के कपाट इसलिए पहले खोले जाते हैं क्योंकि यमुना महारानी प्रेम की अविरल धारा हैं और संसार में प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं । यह मंदिर सतयुगकालीन है ।
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है जो कि ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम से हो रहा है । ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको उत्तराखंड सरकार की https://registrationandtouristcare.uk.gov.in के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा । इस बीच उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है। श्रद्धालुओं को पहले पैदल चलने, हृदय संबंधी व्यायाम और शारीरिक रूप से सक्रिय रहने को कहा गया है। साथ ही दवाइयां साथ रखने की सलाह भी दी गई है। अक्सर यात्रा में लोगों को शारीरिक कमजोरी, ऑक्सीजन की कमी और हृदय गति के कारण समस्या होती है।