Sanskar
Related News

महाराष्ट्र में भी विराजे बागेश्वर बालाजी महाराज

मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित विख्यात बागेश्वर धाम के बालाजी अब महाराष्ट्र के भिवंडी में भी स्थापित हो गए हैं। यहां बागेश्वर बालाजी महाराज का नया और भव्य मंदिर तैयार हो गया है जिसका समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया । बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पूरे विधि-विधान के साथ भगवान गणेश, भगवान शिव, प्रभु श्रीराम और माता सीता की मूर्तियों के साथ ही बागेश्वर बालाजी महाराज की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की।

 

भिवंडी के श्री बागेश्वर बालाजी सनातन मठ में हुए भव्य कार्यक्रम में श्री जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का दिव्य सानिध्य था । इस अवसर पर अनेक साधु-संत और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । बागेश्वर बालाजी महाराज का इस अवसर पर दर्शन पाने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद हनुमंत यज्ञ की पूर्णाहुति भी हुई।

 

इस मंदिर के लिए श्रीबागेश्वर धाम सरकार ने मार्च 2023 में भूमिपूजन किया था। बागेश्वर बालाजी महाराज का मुख्य मंदिर मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित है।