Sanskar
Related News

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की तरह बनेगा देवीपाटन धाम कॉरीडोर

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन धाम को नई पहचान मिलने जा रही है। प्रदेश शासन ने इस धार्मिक स्थल को भव्य पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए शुरुआती 26.48 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।

 

मंदिर के लिए क्षेत्र की 250 बीघा भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। चूंकि पूरी योजना काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर कॉरिडोर की तरह विकसित करने की है, इसलिए विशेष रूप से एक अलग देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद का गठन किया जा रहा है। परियोजना की कुल लागत 120 करोड़ रुपये है। इस योजना में कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं, जैसे - मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, पार्किंग, सूर्यकुंड, लाइट एंड साऊंड शो, तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र, कैफेटेरिया और पॉवर सब-स्टेशन का निर्माण इत्यादि ।

 

परियोजना की विशेष बात यह है कि मंदिर के पीछे स्थित तालाब को एक मिनी रिवर फ्रंट के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं मंदिर की वास्तुकला में अब उत्तर, दक्षिण और मध्य भारतीय शैलियों का संगम दिखाई देगा। इससे तीर्थ स्थल को पौराणिक पहचान के साथ नया आकर्षण मिलेगा। यह परियोजना देवीपाटन धाम को एक पर्यटन हब के रूप में भी स्थापित करेगी।