Sanskar
Related News

खजराना गणेश मंदिर को मिली ‘फाइव स्टार’ रेटिंग

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की ख्याति में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दुबई की पेट्रोन्स वर्ल्ड कंपनी ने मंदिर को फाइव स्टार रेटिंग से सम्मानित किया है। इसके बाद खजराना गणेश मंदिर प्रदेश का पहला ऐसा मंदिर बन गया है जिसे फाइव स्टार रेटिंग मिली है। मंदिर समिति ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि ये अवॉर्ड समस्त नगरवासियों के लिए सम्मान की बात है।

 

खजराना गणेश मंदिर को सुंदरता, स्वच्छता, प्रबंधन और सुविधाओं के आधार पर फाइव स्टार रेटिंग दी गई है। अवॉर्ड के मापदंडों पर मंदिर की व्यवस्था को परखने के लिए पेट्रोन्स वर्ल्ड कंपनी के अधिकारी पिछले कुछ समय से यहां संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण कर रहे थे। कंपनी की योजना है कि भविष्य में इस तरह की रेटिंग प्रदेश व देश के अन्य प्रतिष्ठित मंदिरों, मठों और संस्थानों की दी जाएगी।

 

मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने अवॉर्ड को भगवान श्री गणेश जी के चरणों में अर्पित कर पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की। खजराना गणेश मंदिर देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जिसका निर्माण रानी अहिल्याबाई होल्कर ने कराया था। मंदिर परिसर में 33 छोटे-बड़े मंदिर बने हुए हैं।