Sanskar
Related News

25 मई से शुरू हो रहा नौतपा, हनुमान जी की कृपा पाने के लिए करें ये काम

नौतपा आने वाला है, क्या आप तैयार है। हो सकता है कुछ लोग सोच रहे होंगे कि ये होता क्या है तो आपको बता दें कि नौतपा यानि गर्मी के तपने वाले नौ दिन, जब सूर्यदेव का तापमान चरम पर रहता है । इस बार ये 25 मई से शुरू हो रहा है और ये पड़ता है ज्येष्ठ के महीने में। 

 

चूंकि गर्मी बढ़ जाती है इसीलिए इन दिनों में अपनी सेहत का बहुत ख्याल रखने की जरूरत होती है। नौतपा से बचने के लिए लिक्विड चीजों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। खैर, ये तो बात रही सेहत की, पर आध्यात्मिक दृष्टि से भी ज्येष्ठ के महीने की बड़ी महिमा है । क्योंकि इस महीने पड़ने वाले मंगल को बुढ़वा मंगल कहते हैं । कहा जाता है इन सभी मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना, हनुमान जी को चोला और गुड़-चने का भोग लगाने का विशेष विधान है। इन दिनों लोगों को मीठा पानी पिलाना और पेड़ों को जल देना बहुत अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही नौतपा भगवान सूर्य की पूजा और जल अर्पित करने के लिए शुभ अवधि माना जाता है।