उज्जैन : बाबा की शाही सवारी की तैयारी, ‘नो सेल्फी सिर्फ सेवा’ थीम होगी लागू
11 जुलाई से महादेव का प्रिय सावन का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है। देश भर के शिव मंदिरों, विशेषकर ज्यतिर्लिंगों में बड़ी-बड़ी तैयारियां चल रही हैं। इसी कड़ी में उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसमें दर्शन-पूजन की व्यवस्था ही नहीं महाकाल की सवारी का आयोजन भी शामिल है। सावन और भादो में बाबा महाकाल चल विग्रह रूप में नगर का भ्रमण करते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं। यह अद्भुत और अलौकिक नजारा देखने लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं।
लेकिन इस बार सवारी का आयोजन कुछ अलग होगा। पहला, एक तो महाकाल 10 साल बाद नई चांदी की पालकी पर सवार होंगे जो उन्हें छत्तीसगढ़ के एक भक्त ने हाल ही में भेंट की थी। दूसरा, इस बार ’नो सेल्फी सिर्फ सेवा’ थीम पर पूरी यात्रा का संचालन होगा। अर्थात, इसके तहत बाबा महाकाल की सवारी के दौरान घेरे में चलने वाले किसी भी व्यक्ति को मोबाइल से सेल्फी लेने या वीडियो बनाने की किसी भी सूरत में इजाजत नहीं दी जाएगी।
दरअसल, हर साल देखा जाता है कि सवारी के दौरान हजारों भक्त बाबा के दर्शन से ज्यादा फोटो-वीडियो खींचने में व्यस्त रहते हैं, जिससे अव्यवस्था उत्पन्न होती है। इस बार सवारी मार्ग पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, मोबाइल के उपयोग पर नजर रखने के लिए विशेष ‘मोबाइल डिटेक्शन टीम’ भी तैनात की जाएगी। अगर कोई श्रद्धालु सवारी के दौरान मोबाइल निकालता है, तो उसे तुरंत टोका जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उसे सवारी क्षेत्र से बाहर भी किया जा सकता है। इस तरह पूरी यात्रा को अनुशासित, व्यवस्थित और भव्य बनाना मंदिर समिति की प्राथमिकता में है।