Sanskar
Related News

पद्मनाभस्वामी मंदिर : 270 साल के बाद ‘महाकुंभाभिषेकम’ का भव्य आयोजन

केरल में तिरुवनंतपुरम के विश्व प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में 270 वर्षों के बाद दुर्लभ ‘महाकुंभाभिषेकम’ का आयोजन किया गया। यह भव्य अनुष्ठान इस प्राचीन मंदिर में लंबे समय से बाद हुए नवीनीकरण कार्य के हाल ही में पूरा होने के अवसर पर किया गया। इस भव्य अनुष्ठान का साक्षी बनने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर के प्रवेश द्वारों पर लगी रहीं।

 

रविवार की सुबह, सबसे पहले त्रावणकोर राजपरिवार के वर्तमान प्रमुख मूलम थिरुनल राम वर्मा द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सुबह 7.40 से 8.40 बजे के बीच शुभ मुहूर्त में मंदिर के पुजारियों द्वारा अनुष्ठान संपन्न कराया गया। जिसमें ‘तजिकाकुडम्स’ (गर्भगृह के ऊपर तीन शिखर) का समर्पण, विश्वक्सेना (भगवान विष्णु के एक स्वरूप) विग्रह की पुनः स्थापना औऱ तिरुवम्बडी श्री कृष्ण मंदिर (मुख्य मंदिर परिसर में स्थित) में ‘अष्टबंध कलशम’ स्थापना से जुड़े अनुष्ठान विधि-विधान से किये गए। इस दौरान उपस्थित भक्तों ने ‘नारायण’ मंत्रों का जाप किया।

 

विश्वक्सेन के विग्रह में स्थापित प्रतिमा लगभग 300 वर्ष पुरानी है और इसका निर्माण ‘कटु सरकार योगम’ पद्धति से किया गया था। इस दुर्लभ अनुष्ठान की झलक देखने के लिए मंदिर के सभी चार प्रवेश द्वारों पर बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए थे। मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के बाद यहां स्थापित प्रतिमाओं की आध्यात्मिक ऊर्जा को वापस सुदृढ़ करना और मंदिर की पवित्रता को पुनर्जागृत करने के उद्देश्य से कुंभाभिषेक का आयोजन किया गया।