Sanskar
Related News

इस मंदिर में बाल दान करने पर 10 गुना धन देती हैं मां लक्ष्मी !

देश का सबसे अमीर मंदिर है तिरुपति बालाजी । यहां आम से आम और खास से खास यानी बड़े से बड़ा उद्योगपति, कलाकार और सेलेब्रटी भी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान वेंकटेश की शरण में जाता है। लेकिन भक्त यहां सिर्फ दर्शन ही नहीं करते बल्कि मन की मुराद पूरी होने पर या किसी भी कामना को लेकर अपने सिर के बाल भी दान करते हैं।

 

ऐसा कहा जाता है कि यहां आप जितने बालों को दान करते है, भगवान उन्हें 10 गुना धन लौटाते हैं और मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है। अपने बालों के रूप में लोग यहां अपने पापों और बुराइयों को भी इसी जगह पर छोड़ जाते है। अब सवाल ये भी उठता है कि इतने सारे बालों का होता क्या है तो आपको बता दें कि इन्हें साफ और स्वच्छ रखने के लिए कटे हुए बालों को उबाला जाता है, धोया जाता है, सुखाया जाता है और सही तापमान में स्टोर करके रखा जाता है। फिर उन्हें केटेगरी के अनुसार वेबसाइट के जरिए बेचा जाता है। बालों की ऑनलाइन नीलामी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम द्वारा आयोजित की जाती है।