खाटूश्यामजी मंदिर में 1 मई को भक्त नहीं कर पाएंगे दर्शन, जानिए क्या है कारण ?
यदि आप राजस्थान के खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने जा रहे हैं तो आप 1 मई को नहीं जाएं। इस दिन मंदिर शाम 5 बजे तक बंद रहेंगा। इस तरह खाटूधाम में बाबा श्याम के मंदिर के पट पूरे दिन बंद रहेंगे। मंदिर समिति के अनुसार, इस दिन बाबा श्याम का भव्य तिलक श्रृंगार किया जाएगा और इसी के चलते विशेष श्रृंगार व सेवा-पूजा की तैयारी के लिए 30 अप्रैल को रात 10 बजे से ही मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।
1 मई को बाबा श्याम को स्नान कराकर तिलक श्रृंगार की विधि संपन्न की जाएगी। इसके बाद विशेष सेवा-पूजा का आयोजन किया जाएगा। 1 मई को शाम 5 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे और आप शाम को बाबा के दर्शन कर सकेंगे। इस तरह करीब 19 घंटे दर्शन बंद रहेंगे। यह प्रक्रिया हर वर्ष अपनाई जाती है और निश्चित अंतराल पर बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार किया जाता है।
‘हारे के सहारे’ बाबा श्याम को बर्बरीक अवतार माना जाता है जिन्हें भगवान कृष्ण से वरदान मिला था कि कलयुग में उन्हें श्याम के नाम से पुकारा और पूजा जाएगा।