आगरा के बड़े-छोटे एक हजार से अधिक मंदिरों को 21 सितंबर से खोल दिया जाएगा। सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए बनाए घेरों में भक्त खड़े होंगे और मंदिरों के बाहर ही मास्क की दुकान होगी। इसके लिए मंदिरों के महंतों ने अपने-अपने स्तर से सेवकों को जिम्मेदारी सौंपी है। मास्क लगाकर आने वाले भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही शहर के कई मंदिरों में दो-दो मीटर की दूरी से गोले बनाए गए हैं। जब लाइन में खड़े आगे वाले भक्त दर्शन करके आगे बढ़ेंगे, तभी पीछे खड़े भक्त को दूसरे गोले में प्रवेश मिल सकेगा। मंदिरों को पूरे दिन में तीन से चार बार सैनिटाइज किया जाएगा।
बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं: महंत गौरव गिरी
कैलाश महादेव मंदिर में इन दिनों भक्तों को लिए गोले तैयार किए जा रहे हैं। मंदिर के महंत गौरव गिरि का कहना है कि मास्क लगाकर आने वाले भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी। मंदिर के बाहर मास्क की एक दुकान भी लगाई जाएगी। जो भक्त किसी कारण से मास्क पहनकर नहीं आ पाएंगे, उन्हें मंदिर के बाहर से मास्क मिल सकेगा। इसके साथ ही मंदिर का एक सेवक भक्तों को हाथों को सैनिटाइज करेगा।