Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : एक बार फिर बढ़ रही है कोरोना के नए मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 13,742 नए मामले आए

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार में लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,742 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 104 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 14,037 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 6,218 कोरोना संक्रमित पाए गए. महाराष्ट्र के अब सभी 36 जिलों में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. सबसे ज्यादा पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, अमरावती जैसे जिलों में केस मिल रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 30 हजार 176 हो गए हैं. कुल एक लाख 56 हजार 567 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ सात लाख 26 हजार 702 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 46 हजार 907 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के छह हजार से अधिक नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 51 संक्रमितों की मौत हुई. अकोला मंडल में मामलों में इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को 5210 नए मामले सामने आए जबकि मंगलवार को 6218 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 21,12,312 हो गए. राज्य में 10 फरवरी के बाद दैनिक मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. 51 संक्रमितों की मौत हुई है जिसके बाद मृतक संख्या 51,857 पहुंच गई है.

कोविड-19 टीकाकरण के मामले में अमेरिका और इंग्लैंड के बाद भारत, दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है. 23 फरवरी तक देशभर में 1 करोड़ 21 लाख 65 हजार 598 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. बीते दिन 4 लाख 20 हजार 46  लोगों को टीका लगा. दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ. 18 फरवरी को चले टीकाकरण अभियान के दौरान सबसे अधिक एक दिन का टीकाकरण किया गया था जब 6,58,674 लाभार्थियों को टीका लगाया गया था.

टेस्ट किए गए. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.42 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.25 फीसदी है. एक्टिव केस 1.33 फीसदी है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 15वां स्थान है.