Sanskar
Related News

महाशिवरात्रि से शुरू होगा हरिद्वार कुंभ, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हरिद्वार में लगने वाला महाकुंभ इस बार कोरोना महामारी के कारण सीमित समय के लिए हो रहा है। महाकुंभ मेले की शुरुआत 11 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन कुंभ का पहला शाही स्नान होगा। शाही स्नान के साथ ही इस मेले की शुरुआत हो जाएगी। इस बार कुंभ के दौरान चार शाही स्नान होंगे। कोरोना के चलते कुंभ में इस बार कई बदलाव दिखाई देंगे। अगर आप भी इस कुंभ में जाकर पुण्य कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

कुंभ मेले में जाने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए www.haridwarkumbhmela2021.com और देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इनमें से किसी एक पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन करते वक्त यात्रा की वजह और माध्यम बताना होगा। फिर यात्री की कैटेगरी बताना होगा। किस राज्य के किस शहर से आ रहे हैं, उत्तराखंड में कहां जाएंगे, वह भी बताना होगा। अपना पूरा नाम, पता, साथ के यात्रियों की संख्या, कोरोना टेस्ट की डिटेल बताने के साथ ही कोई एक पहचान पत्र भी अपलोड करना होगा।

कैसे जाएं कुंभ में
कोरोना के कारण सरकार और मेला प्रशासन दोनों ही चाहते हैं मेले में कम से कम लोग आएं। इसके लिए सरकार की ओर से कोई स्पेशल बस या ट्रेन नहीं चलाई जा रही है। अगर कोई प्राइवेट ऑपरेटर मेला स्पेशल बस चलाता है तो उसे पहले उत्तराखंड सरकार से अनुमति लेनी होगी। अगर कोई अपने साधन या सामान्य तौर पर चलने वाली ट्रेन, बस आदि से हरिद्वार आता है और मेला क्षेत्र में जाना चाहता है तो उसके पास कोरोना के RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। ये रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।

विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन माननी होगी। जो श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे, उन्हें मेला क्षेत्र में नहीं जाने दिया जाएगा। हर श्रद्धालु के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना भी जरूरी है। हालांकि मेले में 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को मेले में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

कोरोना से बचाव के लिए होटल दे रहे काढ़ा, प्राइवेट आरती जैसे ऑफर

कोरोना को देखते हुए हरिद्वार के कई होटल खास ऑफर दे रहे हैं। गंगा के किनारे बने होटलों ने स्नान के लिए प्राइवेट घाट और प्राइवेट आरती तक का इंतजाम किया है। होटल में रुकने वालों को पीने के लिए काढ़ा दिया जा रहा है। काढ़ा भी कई तरह के फ्लेवर में मौजूद है। एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट की कंपनी स्पाइसहेल्थ कुंभ मेले में आने वालों का RT-PCR टेस्ट करा रही है। इसके लिए उत्तराखंड के बॉर्डर पर 5 जगह कैंप लगाए गए हैं। इसके लिए कंपनी ने हरिद्वार में भी कई जगह मोबाइल लैब लगाई है।