Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : देश में थम नहीं रहा है कोरोना का कहर, बीते एक दिन में सामने आए 53,476 नए केस

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेजी फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,476 नए केस सामने आए हैं. वहीं, एक दिन में 251 लोगों मौत हुई. देश में अब तक कोरोना के एक करोड़ 17 लाख 87 हजार 534 मरीज हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 12 लाख 31 हजार 650 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 95 हजार 192 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 60 हजार 692 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,65,021 कोरोना जांच की गई है.

महाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 31,855 नए मामले सामने आए. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,64,881 हो गई है. इससे पहले राज्य में 21 मार्च को संक्रमण के सबसे अधिक 30,535 मामले सामने आए थे. 93 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 53,684 हो गई है. दिनभर में 15,098 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 22,62,593 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,47,299 है.

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 462 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,81,865 हो गई, जिनमें से दो और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,312 हो गई. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक आठ लोग कोविड-19 के नए स्वरूप (स्ट्रेन) से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से पांच लोग ब्रिटेन और शेष लोग दक्षिण अफ्रीका में सामने आए वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में इस समय 3,782 संक्रमित लोग उपचाराधीन हैं और 5,67,771 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,254 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने से भी अधिक समय में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अभी 4,890 मरीज उपचाराधीन हैं. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,51,227 हो गए और अब तक 6.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार को आदेश दिया कि होली और नवरात्रि के दौरान सार्वजनिक तौर पर उत्सव मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है.

राजस्थान में कोरोना वायरस के 669 और मरीजों की बुधवार को पुष्टि हुई तथा एक संक्रमित की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में कुल मामले 3,27,175 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 2808 पहुंच गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन कोई लापरवाही ना बरतें अन्यथा परिणाम गंभीर हो सकते हैं. नए मामलों में जयपुर के 106, जोधपुर के 90, कोटा के 88, अजमेर के 65, उदयपुर के 51, चित्तौड़गढ़ के 37, सिरोही के 33, राजसमंद के 31, भीलवाड़ा के 27, डूंगरपुर के 22, बांसवाड़ा के 15, झालावाड़ के 14, बीकानेर के 12, सीकर के 11, बूंदी-पाली के 10-10 मरीज शामिल हैं.