महाकुंभ की आधिकारिक शुरुआत 1 अप्रैल से हो चुकी है। इसके साथ ही कोविड एसओपी लागू हो गई है। इस दौरान राज्यसीमा और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की रैंडम कोविड जांच भी होगी।
पंजीकरण और 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि से कुंभनगरी में आने के लिए पंजीकरण और 72 घंटे तक कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य हो जाएगी। पंजीकरण और कोविड रिपोर्ट दिखाने के बाद ही श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने एक अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल महाकुंभ मेला अवधि निर्धारित की है।
राज्यसीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है
एसओपी के पालन के लिए मेला क्षेत्र के नारसन, चिड़ियापुर, भगवानपुर, खानपुर राज्यसीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा एसओपी के पालन के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीमें भी बनाई गई है।
राज्यसीमा पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी
चेकपोस्ट पर कोविड रिपोर्ट और पंजीकरण देखने के साथ ही श्रद्धालुओं को आगे रवाना कर दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए राज्यसीमा पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी की गई है। वहीं श्रद्धालुओं के लिए मास्क और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन करना जरूरी होगा।
यहां करवाएं ऑनलाइन पंजीकरण
https://www.haridwarkumbhmela2021.com/
गुरुवार मध्यरात्रि से ही महाकुंभ की एसओपी लागू हो जाएगी। राज्यसीमा पर यात्रियों को पंजीकरण और कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा।
- सी. रविशंकर, जिलाधिकारी हरिद्वार