ज्येष्ठ मास में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व
ज्येष्ठ यानि जेठ का महीना शुरू हो गया है और इस महीने में मंगलवार के दिन का विशेष महत्व है इसीलिए जेठ के महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बुढ़वा या बड़ा मंगल कहा जाता है। इस बार 5 बुढवा मंगल पड़ रहे हैं। और माना जाता है कि इन मंगलवार जो कोई हनुमान जी की आराधना करता है उसे साल भर मंगल के व्रत करने का फल प्राप्त होता है।
शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन ही भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पहली बार भेंट हुई थी। इसी वजह से इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इस दिन की महिमा भी बहुत बड़ी है, माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन की सभी दुख-तकलीफें दूर हो जाती हैं।