Sanskar
Related News

खजराना गणेश मंदिर : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बना ‘भक्त सदन’

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में अब श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यस्था कर दी गई है। मंदिर परिसर में एक भव्य भवन का निर्माण किया गया है, जिसमें 21 कमरे और डॉरमेट्री की व्यवथा की गई है। इससे दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले श्री खजराना गणेश जी के भक्तों को विशेष सुविधा प्राप्त होगी। मंदिर में हर रोज़ देश के कई शहरों से लोग मत्था टेकने पहुंचते हैं। यहां पहले से उपलब्ध रैन बसेरे की सुविधा नाकाफी सिद्ध हो रही थी। 3 मंजिला नये भवन के निर्माण के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा डिजाइन पहले से ही तैयार कर लिया गया था । नव निर्मित ‘सुठीबाई छावछरिया भक्त सदन’ के साथ ही मंदिर परिसर में भक्तों के लिए स्वास्थ्य जांच व अन्न क्षेत्र का संचालन भी शुरु हो गया है।

 

खजराना गणेश मंदिर इंदौर में स्थित है जिसका निर्माण सन 1735 में हुआ था । मंदिर का निर्माण रानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था, जो हिंदू धर्म के प्रति अपनी निष्ठा के लिए जानी जाती थीं। मंदिर अपने अनूठे स्वरूप और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है, जहाँ भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी जाती है। मंदिर में सोने, हीरे और अन्य कीमती रत्नों का दान किया जाता है। गर्भगृह की दीवारें चांदी से बनी हैं और उन पर विभिन्न प्रकार के चित्र बनाए गए हैं। यहां विराजमान मूर्ति की आंखें हीरे की बनी हैं, जो इंदौर के एक व्यवसायी द्वारा दान की गई थीं। मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त आते हैं जबकि बुधवार और रविवार को ज्यादा भीड़ होती है।