बद्रीनाथ धाम : 66 हजार के पार पहुंची दर्शनार्थियों की संख्या
उत्तराखंड : बद्रीनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा चार दिन में ही 50 हजार के पार पहुंच गया है। हर दिन करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं जिससे धाम में अच्छी खासी रौनक बनी हुई है। धाम में सुबह से ही यात्रियों की लाइन लग रही है। अब तक धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 66498 पहुंच गई है। श्रद्धालुओं के बड़ी तादाद में पहुंचने से धाम के आसपास कारोबार करने वाले भी उत्साहित हैं। बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। यदि यात्रा की रफ्तार ऐसे ही बनी रही तो जल्दी यह आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच जाएगा।
इस बीच धाम में सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव भी किया गया है। शीतकाल में धाम की सुरक्षा संभालने वाली आईटीबीपी ने अब यह जिम्मेदारी इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) को सौंप दी है। आईआरबी ने कठिन मौसम में भी सुरक्षा सुनिश्चित की और अब यात्रा सीजन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईआरबी निभाएगी। अब यात्रा काल के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा जिम्मा आईआरबी पर रहेगा। धाम प्रशासन और स्थानीय लोगों ने आईआरबी के कार्य की सराहना की और सफल कार्यकाल की कामना की है ।