Sanskar
Related News

गुरुग्राम : शीतला माता मंदिर के सामने बनेगा फुट ओवर ब्रिज

शीतला माता रोड पर श्रद्धालुओं के साथ-साथ राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के सामने फुट ओवरब्रिज (एफओबी) के निर्माण कार्य किया जाएगा। चार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह एफओबी डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके चालू होने के बाद इस व्यस्त सड़क पार करना श्रद्दालुओं के लिए आसान और सुरक्षित हो जाएगा। मंदिर के पास रोजाना हजारों लोग सड़क पार करते हैं इसलिए काफी समय से ऐसे ब्रिज की मांग की जा रही थी।

 

गुड़गांव के इस प्रसिद्ध मंदिर में ना केवल स्थानीय लोग बल्कि दूसरे शहरों से भी लोग आते हैं। यहां शादी और मुंडन के कार्यक्रम भी होते हैं। मंदिर के मेन गेट पर बरगद का पेड़ है जिस पर लोग अपनी मनोकामना पूरा करवाने के लिए चुन्नी या मौली बांधते हैं। माना जाता है कि इसी स्थान पर द्रोणाचार्य ने कौरवों और पांडवों को प्रशिक्षित किया था। मान्यता के मुताबिक ब्रह्मा जी ने शीतला माता को दुनिया को आरोग्य रखने का कार्य दिया था। इसलिए उनकी बहुत मान्यता है। शीतला अष्टमी पर यहां भारी भीड़ होती है। होली के सातवे दिन बाद शीतला सप्तमी का त्योहार मनाया जाता है। शीतला सप्तमी को बसौड़ा भी कहते हैं।