दीघा का जगन्नाथ मंदिर : देश-विदेश के पर्यटकों के लिए बना आकर्षण
पश्चिम बंगाल के तटीय शहर दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर न केवल एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में उभर रहा है, बल्कि यह देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण बन गया है। 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मंदिर का उद्घाटन हुआ और इसके बाद से यहां पर्यटकों और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। विशेष रूप से विदेशी पर्यटकों में इस मंदिर के प्रति गहरी रुचि देखी जा रही है । यह मंदिर अपनी भव्यता और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। गौरतलब है कि मंदिर पुरी के जगन्नाथ मंदिर के वास्तुशिल्प के अनुरूप बनाया गया है।
मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से किया गया है और इसे बनाने में लगभग 800 कुशल कारीगरों ने योगदान दिया है। मंदिर का ढांचा पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तरह ही है, जिसमें सिंहद्वार, व्याघ्रद्वार, हस्तिद्वार और अश्वद्वार जैसे चार मुख्य द्वार हैं। 22 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला यह मंदिर पर्यटन और तीर्थाटन के नए केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। मंदिर के निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 250 करोड़ रुपये है।
हाल ही में यहां भीड़ का दबाव बढ़ता देखकर वॉलंटियर्स की नियुक्ति के लिए आवेदन भी मांगे गए ताकि मंदिर में आने वालों के लिए सुगम दर्शन और आध्यात्मिक सुकून सुनिश्चित किया जा सके।