Sanskar
Related News

तिरुपति बालाजी मंदिर : दान में मिले चांदी से बने चार बड़े दीपक और 555 हेलमेट

भगवान तिरुपति बालाजी का चमत्कारिक और रहस्यमयी मंदिर भारत समेत पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां रोज हजारों लोग आते हैं अपनी श्रद्धानुसार दान देना नहीं भूलते । इसी क्रम में बेंगलुरु के तीन भक्तों ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को चांदी के चार बड़े दीपक दान किए हैं। उन्होंने मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार (महाद्वारम) पर टीटीडी के अधिकारी को ये दीपक सौंपे।

 

कर्मचारियों के लिए हेलमेट का दान

 

इतना ही नहीं, तिरुमाला और तिरुपति के बीच काम करने वाले मंदिर के कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 555 हेलमेट भी दान में मिले हैं । दिल्ली की हेलमेट बनाने वाली एक कंपनी से जुड़े जे. रघुराम और नवीन ने लगभग पांच लाख रुपये की कीमत के ये हेलमेट टीटीडी को सौंपे हैं । अगर इन हेलमेट की गुणवत्ता और उपयोग संतोषजनक रहा तो 5,000 और हेलमेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। वैसे, अगले 15 दिनों में 500 और हेलमेट दान किए जाने की उम्मीद है।

 

दुनिया का सबसे धनी मंदिर

 

तिरुपति का वेंकटेश्वर मंदिर दुनिया का सबसे धनी हिंदू मंदिर माना जाता है, जहाँ हर दिन लगभग 70,000 से एक लाख भक्त दर्शन के लिए आते हैं । यहां रोजाना औसतन तीन करोड़ रुपये से अधिक का दान भी चढ़ता है। यह मंदिर अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ ही वास्तु और शिल्प कला का उत्कृष्ट उदाहरण है। भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमला पर्वत पर स्थित है और यह भारत के मुख्य तीर्थ स्थलों में से एक है। तिरुपति बालाजी का वास्तविक नाम श्री वेंकटेश्वर स्वामी है जो स्वयं भगवान विष्णु हैं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, भगवान श्री वेंकटेश्वर अपनी पत्नी पद्मावती के साथ तिरुमला में निवास करते हैं।