Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : देश में आठवें दिन भी आए 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में आए 74,383 नए केस

एक बार फिर भारत में कोरोना के हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 459 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 40,382 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 10 अक्टूबर को 74,383 केस आए थे. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 22 लाख 21 हजार 665 हो गई है.

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी. देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 47 लाख 98 हजार 621 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 25 हजार 681 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

कुल मामले- एक करोड़ 22 लाख 21 हजार 665

कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 14 लाख 74 हजार 683

कुल एक्टिव केस- पांच लाख 84 हजार 55

कुल मौत- एक लाख 62 हजार 927

कुल टीकाकरण- 6 करोड़ 51 लाख 17 हजार 896 डोज दी गई

देश में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 39544 नए मामले सामने आए. राज्य में किसी एक दिन में सर्वाधिक मामले तीन दिन पहले सामने आए थे, जब 40,414 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वहीं संक्रमण से और 227 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 54,649 पहुंच गई.

मुंबई में 5,399 नए मामले सामने आए, जबकि और 15 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कुल 23,600 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस तरह कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 24,00,727 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी 3,56,243 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.