Sanskar
Related News

नारदजी के किस श्राप के कारण अलग हो गए थे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी

एक बार लक्ष्मीजी के लिए स्वयंवर का आयोजन हुआ. माता लक्ष्मी पहले ही मन ही मन विष्णुजी को पति रूप में स्वीकार कर चुकी थीं लेकिन नारद मुनि भी लक्ष्मीजी से विवाह करना चाहते थे. नारदजी ने सोचा कि यह राजकुमारी हरि रूप पाकर ही उनका वरण करेगी. तब नारदजी विष्णु भगवान के पास हरि के समान सुन्दर रूप मांगने पहुंच गए. विष्णु भगवान ने नारद की इच्छा के अनुसार उन्हें हरि रूप दे दिया. हरि रूप लेकर जब नारद राजकुमारी के स्वयंवर में पहुंचे तो उन्हें विश्वास था कि राजकुमारी उन्हें ही वरमाला पहनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजकुमारी ने नारद को छोड़कर भगवान विष्णु के गले में वरमाला डाल दी. नारदजी वहां से उदास होकर लौट रहे थे तो रास्ते में एक जलाशय में उन्होंने अपना चेहरा देखा. अपने चेहरे को देखकर नारद हैरान रह गए, क्योंकि उनका चेहरा बंदर जैसा लग रहा था.

'हरि' का एक अर्थ विष्णु होता है और एक वानर होता है. भगवान विष्णु ने नारद को वानर रूप दे दिया था. नारद समझ गए कि भगवान विष्णु ने उनके साथ छल किया. उनको भगवान पर बड़ा क्रोध आया. नारद सीधे बैकुंठ पहुंचे और आवेश में आकर भगवान को श्राप दे दिया कि आपको मनुष्य रूप में जन्म लेकर पृथ्वी पर जाना होगा. जिस तरह मुझे स्त्री का वियोग सहना पड़ा है उसी प्रकार आपको भी वियोग सहना होगा. इसलिए राम और सीता के रूप में जन्म लेकर विष्णु और देवी लक्ष्मी को वियोग सहना पड़ा.