1. पटना के महावीर मन्दिर में अब बिना मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मन्दिर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। 2. आईआरसीटीसी एक बार फिर आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन जयनगर स्टेशन से 29 जनवरी को खुलेगी और दक्षिण भारत की यात्रा कराने के साथ ही पहली बार मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भी दर्शन कराएगी। 3. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर रात के समय भक्तों के लिए बंद रहेगा। सुबह और रात की आरती में भी भक्तों के प्रवेश पर रोक रहेगी। इसके साथ-साथ मंदिर का प्रसादालय और कैंटीन भी भक्तों के लिए बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है। 4. संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में अयोध्या जैसे राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण वहां की सरकार करा रही है। मंदिर का निर्माण करीब 880 करोड़ रुपये की लागत से 27 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। 5. महाकाल मंदिर समिति ने 28 दिसंबर से श्रद्धालुओं को निःशुल्क प्रसाद, तिलक लगाने और मौली बांधने की व्यवस्था भी कर दी है। श्रद्धालु मंदिर के काउंटर पर प्रसाद लेकर तिलक लगवा सकेंगे तथा मौली बंधवा सकेंगे। 6. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में स्थित श्री रामजानकी राधाकृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव 07 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलेगा। 7. नए साल में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर एक नए कलेवर में नजर आएगा। धाम के चौथे प्रवेश द्वार का नाम नंदी द्वार रखा जाएगा। 8. उज्जैन में 27 दिसंबर से षुरू हुआ श्री गुरू पंचामृत अमृत महोत्सव। इस महोत्सव में देशभर से आए साधु-संतों के अलावा अन्य शहरों से आए रथ भी शामिल हुए। यह महोत्सव 10 दिनों तक चलेगा।
133 Views