109 Views
पपीता एक ऐसा फल है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. चाहे आप सलाद में खाएं या फिर जूस के रूप में, ये काफी सेहतमंद माना जाता है. यह लो कैलरी फ्रूट कई तरह के स्वास्थ्य लाभ देता है. ये पेट से लेकर स्कीन तक का ख्याल रखता है. यह एंटीऑक्सीडेंट कैरोटीनोइड जैसे कि बीटा-कैरोटीन का एक अच्छा स्रोत है. बीटा-कैरोटीन हमारी नजर की रक्षा करता है. लेकिन क्या आप ये जानते है कि अगर इसे अधिक खाया जाए तो इसके साइड इफेक्ट भी होते हैं. तो आइए जानते है पपीते से होने वाले स्वास्थ्य नुकसानों के बारे में.
गर्भवती होने पर
गर्भवती महिलाओं को पपीता खाने से बचने की सलाह दी जाती हैं, क्योंकि पपीते के बीज और जड़ भ्रूण को नुकसान पहुंचा सकते हैं. पपीते में लेटेक्स की हाई मात्रा होती है जो गर्भाशय सिकुड़न का कारण बन सकती है. पपीते में मौजूद पपेन शरीर की उस झिल्ली को नुकसान पहुंचा सकता है जो भ्रूण के विकास के लिए आवश्यक है.
पाचन संबंधी समस्याएं
पपीते में भारी मात्रा में फाइबर पाया जाता है. कब्ज होने पर ये आपको फायदा दे सकता है. लेकिन ज्यादा मात्रा में सेवन आपका पेट खराब भी कर सकता है. इसके अलावा, पपीते की बाहरी त्वचा में लेटेक्स होता है, जो पेट को अपसेट कर सकता है और पेट दर्द का कारण भी बन सकता है.
लो ब्लड शुगर की समस्या
पपीता ब्लड शुगर के लेवल को कम कर सकता है, जो डायबिटीज रोगियों के लिए खतरनाक हो सकता है. ऐसे में अगर आप मधुमेह के रोगी हैं, तो डॉक्टर से परामर्श करना आवश्यक रहेगा.
एजर्ली हो सकती है
पपीते में मौजूद लेटेक्स से एलर्जी होने की संभावना होती है. इसके अधिक सेवन से सूजन, चक्कर आना, सिरदर्द, चकत्ते और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
हो सकता है श्वसन विकार
पपीता में मौजूद एंजाइम पपेन को संभावित एलर्जी भी कहा जाता है. अत्यधिक मात्रा में पपीते का सेवन अस्थमा, कंजेशन और जोर जोर से सांस लेना जैसी विभिन्न श्वसन संबंधी विकार पैदा कर सकता है.
पथरी की समस्या
पपीते में विटामिन सी काफी मात्रा में पाया जाता है. ज्यादा मात्रा में विटामिन सी लेने से किडनी में पथरी की समस्या हो सकती हैं.
गला हो सकता है खराब
आपको दिनभर में 1 से ज्यादा पपीता खाने से बचना चाहिए क्योंकि ज्यादा पपीता खाने से आपका गला प्रभावित हो सकता है.