मुरादाबाद। जनवरी से शुरू हो रहे हरिद्वार कुंभ के लिए रेलवे ने ट्रेनों को चलाने का शेडयूल तैयार कर लिया है। कुंभ स्नानर्थियों के लिए रेलवे अट्ठारह जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा। भीड़ से निपटने को बारह जोड़ी ट्रेनों की अलग से व्यवस्था की गई है। कुंभ में नौ स्नान पड़ेंगे, रेलवे ने प्रमुख स्नान पर्वो पर 52 से 60 जोड़ी कुल ट्रेनों का इंतजाम किया है। खास यह कि मेले में नए बने योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरुआत हो जाएगी। रेलवे ने योग नगरी और देहरादून को टर्मिनल बनाया है। कुछ गाड़ियों में एक से पांच कोच अतिरिक्त कोच लगेंगे। साथ ही पुरानी गाड़ियों को मेमू के तौर चलाने की योजना है। सात जोड़ी ट्रेनें ऐसी है कि जिनमें दोनों ओर इंजन होंगे ताकि शंटिंग में समय बर्बाद न हों। रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों से हरिद्वार को जोड़ने के लिए ट्रेनें चला रहा है।
नए साल में पहला प्रमुख स्नान 14 जनवरी को होगा। रेल प्रशासन ने मेला शुरु होने से पहले अपनी सारी तैयारियों को मुकम्मल करना चाहता है। गुरुवार को रेलवे ने ट्रेन संचालन का शेडयूल तैयार कर लिया। मेले में पिछले सालों के अनुभव के आधार पर रेल संचालन की व्यवस्था की है। रेलवे ने अलग अलग जगहों से 18 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों चलाएगा। रेलवे ने बनारस, ऊधमपुर के अलावा मुरादाबाद, मेरठ-हापुड़, कोटद्वार, नजीबाबाद, सहारनपुर आदि स्टेशनों से ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने प्रमुख स्नान पर्वो पर साठ जोड़ी ट्रेनों को भी चलाने का इंतजाम किया है। रेलवे ने भीड़ का दबाव घटाने को रेल मार्ग पर गाड़ियां चलाएंगा। हरिद्वार-योग नगरी के बीच पांच जोड़ी, ऋषिकेश-योगनगरी के बीच तीन, देहरादून-योग नगरी के बीच तीन और देहरादून-हरिद्वार के बीच एक जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। जबकि सात जोड़ी ट्रेनें ऐसी होंगी जिनका दोनों ओर इंजन होगा ताकि शंटिंग कम से कम हो।
डीसीएम गौरव दीक्षित का मानना है कि कुंभ मेले में रेल प्रशासन तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगा है। कोशिश है कि यात्रियों के लिए ट्रेनें ज्यादा चलें। करीब डेढ़ दर्जन अतिरिक्त ट्रेनों के अलावा कुछ प्रमुख गाड़ियों में कोच लगाए जाएंगे। रेल संचालन के लिए शेडयूल तय किया जा रहा है।
कुंभ स्टेशनों पर बीस रिजर्वेशन काउंटर
रेलवे ने आरक्षित सीट के लिए मेला स्टेशनों पर बीस रिजर्वेशन काउंटर(पीआरएस)लगाएगा। हालांकि उसने जनरल टिकट की बुकिंग को लेकर भी तैयारी की हुई है। रेलवे ने कोविड को ध्यान में रखते हुए मेले के लिए रिजर्वेशन सिस्टम रखा है पर भीड़ बढ़ी और राज्य सरकार के निर्णय के बाद जनरल टिकट(यूटीएस) काउंटर खोले जा सकते है।
रेल कर्मियों की तैनाती-
मुरादाबाद। उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल के दौरे से रेल प्रशासन सतर्क है। कुंभ की मंडल रेल प्रशासन कई दिनों से तैयारी कर रहा है। जीएम स्पेशल शुक्रवार को कल पहले टपरी रुकेंगी। इसके बाद पहला मुआयना रुड़की में होगा। इसके बाद लक्सर, ज्वालापुरु और हरिद्वार स्टेशनों का मुआयना होगा। शनिवार को योगनगरी ऋषिकेश में आरवीएनएल के साथ बैठक होगी। जीएम स्पेशल पुराना ऋषिकेश के बाद हरिद्वार लौटेंगे। माना जा रहा है कि दौरे में कुंभ मेले की तैयारियों पर भी मुहर लग सकती है। जीएम संग आपरेटिंग, कामर्शियल, एकाउंट, आरपीएफ व सीएमई प्रोजेक्ट आदि मुख्यालय के आला अधिकारी होंगे।