88 Views
2021 साल की शुरू हो गई है. यह साल पवित्र नक्षत्र में शुरू हुआ है. वेदों और पुराणों में पुष्य नक्षत्र को बहुत ही खास माना गया है. पुष्य नक्षत्र में विवाह को छोड़कर अन्य मांगलिक और महत्वपूर्ण कामों की शुरुआत की जाती है. जो कि इस साल के लिए बहुत अच्छा माना जा रहा है. इसके साथ ही इस साल दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण लग रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये चारों ग्रहण कब लगेंगे और किन देशों पर इनका सबसे ज्यादा असर होगा.
2021 का पहला सूर्य ग्रहण- सबसे पहले बात करते हैं सूर्य ग्रहण. 2021 में कुल दो सूर्य ग्रहण लगने वाले हैं. पहला सूर्य ग्रहण साल के मध्य में यानी 10 जून 2021 को लगेगा. ये ग्रहण उत्तरी अमेरिका के उत्तरी भाग, यूरोप और एशिया में आंशिक, जबकि उत्तरी कनाडा, ग्रीनलैंड और रूस में पूर्ण रूप से दिखाई देगा. भारत में ये ग्रहण आंशिक रूप से दिखाई देगा.
2021 का पहला चंद्र ग्रहण- 2021 का पहला चंद्र ग्रहण बुधवार, 26 मई 2021 को लगेगा. ये ग्रहण दोपहर करीब 02 बजकर 17 मिनट से शाम 07 बजकर 19 मिनट तक लगेगा. ये एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जो पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका में पूर्ण चंद्र ग्रहण की तरह दृश्य होगा. भारत में ये महज एक उपच्छाया ग्रहण की तरह ही देखा जाएगा.
2021 का दूसरा चंद्र ग्रहण- 2021 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 19 नवंबर लगेगा. ग्रहण दोपहर को करीब साढ़े 11 बजे से शाम 05 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. ये एक आंशिक चंद्र ग्रहण होगा जिसकी दृश्यता भारत, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में होगी.