प्रयागराज में माघ मेले की शुरूआत हो चुकी है। यह मेला एक महीने तक चलेगा। माघ मेले की सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स कमांडो को दी गई है। इसके साथ ही एटीएस, रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी की टीमों के साथ एसडीआरएफ की टीमों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। एनएसजी के अलावा ड्रोन और सीसीटीवी से भी मेले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। पुलिस फोर्स को ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात कर दिया गया है।
मकर संक्रांति के अवसर पर माघ मेले में 5000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। इनमें पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, रैपिड एक्शन फोर्स, समेत तमाम फोर्स के जवान शामिल हैं। इसमें एटीएस और आरएएफ के कमांडों भी शामिल हैं जिनकी तैनाती संगम पर की गई है। संगम पर ड्रोन की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड) और एएस (एंटी सबोटेज) टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। 150 सीसीटीवी कैमरों से मेले के चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा रही है।