Sanskar
Related News

डिजायन फाइनल नहीं होने की वजह से अब फरवरी में शुरू होगा राम मंदिर के नींव का निर्माण कार्य

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की नींव का काम अब टल गया है। नींव के निर्माण का कार्य मकर संक्रांति से शुरू होना था लेकिन डिजायन फाइनल नहीं होने के कारण इसमें देरी हो रही है। मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने संकेत दिए कि नींव के काम में कुछ देरी हो सकती है। अब इंजीनियरिंग टीम से फाइनल डिजायन मिलने पर ही काम शुरू होगा। माना जा रहा है कि अब फरवरी में ही काम शुरू हो पाएगा।

 धन संग्रह का अभियान शुरू
मंदिर ट्रस्‍ट का सारा फोकस इस समय धन संग्रह अभियान पर है। पहले चरण में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक उन लोगों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा जो एक हजार रुपए से ज्‍यादा दान करने का संकल्‍प कर सकते हैं। श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के सदस्‍य डॉ. अनिल मिश्र के मुताबिक 1 फरवरी से घर-घर संपर्क अभियान चलेगा, जिसमें 10 रुपए, 100 रुपए और एक हजार रुपए के कूपनों से मंदिर के लिए पैसे जुटाए जाएंगे।