Sanskar
Related News

शनिवार के दिन भूल कर भी न लाए इन चीजों को...

मान्यता है कि किसी भी काम में अड़चन आ रही हो तो शनिदेव की आराधना करनी चाहिए. शनिदेव प्रसन्न होते हैं तो बिगड़े हुए काम बन जाते हैं और सफलता मिलती है. शनिदेव मनुष्य के कर्म और फल से संबंध रखते हैं. शनि की कृपा के बिना ना तो विवाह होता है और ना ही संतान का सुख मिलता है. मान्यताओं के मुताबिक इस दिन कुछ गलत चीजें घर में लाने से शनिदेव के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है. हम आज आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें शनिवार को खरीदने से बचना चाहिए-
 
काला रंग: शनिवार को काले कपड़े या काले जूते नहीं खरीदने चाहिए. इससे शनिदेव क्रोधित होते हैं. ऐसा करने से हर कार्य में असफलता मिलती हैं और भाग्य साथ नहीं देता.
 
नमक: शनिवार को नमक खरीदने से बचें. मान्यता है कि यह व्यक्ति को कर्जदार बनाता है और रोग होते हैं.
 
काले तिल: शनिदेव को काले तिल नहीं खरीदने चाहिए. मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है.
 
कैंची: शनिवार के दिन कैंची खरीदने से भी बचना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन कैंची खरीदने से रिश्तों में तनाव पैदा होता है.
 
झाडू: इस दिन झाडू भी खरीदने से बचना चाहिए. मान्यता है कि इससे धन का नाश हो होता है.
 
लोहा: शनिवार के दिन लोहा खरीदने से बचना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से धन की हानि हो सकती है.
 
तेल: मान्यताओं के अनुसार शनिवार के दिन तेल का दान तो किया जा सकता है, लेकिन इस दिन इसे खरीदना नहीं चाहिए.