उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर के निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम आज सारे देश में शुरू हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा अनिल मिश्र ने अयोध्या में 51हजार रुपए का चेक मंदिर के लिए दान करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर संतों ने अभियान की सफलता को लेकर आशीर्वाद दिया। पहला चरण 31 जनवरी तक चलेगा जिसमें केवल उन लोगों से संपर्क किया जाएगा जो 2 हजार या इससे ज्यादा की धनराशि देने का संकल्प कर चुके हैं।
महानगर में 15 केंद्रों पर इस अभियान का उद्घाटन किया गया उसके धन संग्रह अभियान की टोलियां अपने अपने इलाके के लिए निकल पड़ी हैं।धन संग्रह टोलियों ने ऐसे संभावित लोगों की सूची तैयारी कर रखी है जो 2हजार से ज्यादा दान देने के लिए सक्षम हैं। अब धन संग्रह समितियों को रसीदों व कूपनों का वितरण भी शुरू हो गया है। वीएचपी सहित संघ परिवार के सभी फ्रंटल संगठन इससे जोड़े गए हैं । लेकिन धन संग्रह प्रभारी आर एस एस के पदाधिकारी ही बनाए गए हैं।