Sanskar

जगतपुरा में बनेगा प्रदेश का सबसे ऊंचा श्रीकृष्ण मंदिर

राजस्थान के जगतपुरा में राज्य का सबसे ऊंचा ठाकुर जी का मंदिर तैयार किया जा रहा है। इस मंदिर की ऊंचाई 200 फीट होगी। मंदिर के निर्माण में करीब 70 करोड़ रुपए की लागत आएगी और यह मंदिर 4 एकड़ में बनाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का यह मंदिर 2024 में श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। फिलहाल 70 फीसदी मंदिर तैयार हो चुका है। इस मंदिर में 100 फीट से अधिक चैड़ाई की विश्व की सबसे बड़ी कमान छतरियां भी बनाई जा रही हैं।

108 कलात्मक मयूरों से सुसज्जित राधा-कृष्ण-बलराम और गौर-निताई की प्रतिमा रहेगी, जबकि इसी के समीप सीता-राम-लक्ष्मण और हनुमानजी का विग्रह रहेगा।

Related News

जगतपुरा में बनेगा प्रदेश का सबसे ऊंचा श्रीकृष्ण मंदिर

राजस्थान के जगतपुरा में राज्य का सबसे ऊंचा ठाकुर जी का मंदिर तैयार किया जा रहा है। इस मंदिर की ऊंचाई 200 फीट होगी। मंदिर के निर्माण में करीब 70 करोड़ रुपए की लागत आएगी और यह मंदिर 4 एकड़ में बनाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण का यह मंदिर 2024 में श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। फिलहाल 70 फीसदी मंदिर तैयार हो चुका है। इस मंदिर में 100 फीट से अधिक चैड़ाई की विश्व की सबसे बड़ी कमान छतरियां भी बनाई जा रही हैं।

108 कलात्मक मयूरों से सुसज्जित राधा-कृष्ण-बलराम और गौर-निताई की प्रतिमा रहेगी, जबकि इसी के समीप सीता-राम-लक्ष्मण और हनुमानजी का विग्रह रहेगा।