Sanskar
Related News

आज से दिल्ली-राजस्थान में खुल गए स्कूल

कोरोना महामारी का संक्रमण अब कम होने लगा है। ऐसे में दिल्ली और राजस्थान में बीते 10 महीनों से बंद स्कूल आज से खुल गए हैं। राज्य सरकारों ने स्कूलों को खोलने को लेकर दिशा निर्देश जारीकर दिए हैं। इसके अनुसार मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आज से स्कूल खोलने की अनुमति दी है। दिल्ली सरकार ने अपनी गाइडलाइन में साफ किया है कि बच्चे अपने माता-पिता की सहमति से स्कूल आएंगे।

वहीं, राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि राज्य सरकार की 18 जनवरी से कक्षा नौ से बारहवीं के लिए विद्यालय खोलने की अनुमति के तहत स्कूलों में कोरोना नियमों का पूरा ध्यान रखा जायेगा और जिलों में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पदस्थान के निकट के उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाकर विभाग द्वारा जारी एसओपी की पालना का अवलोकन करेंगे।