धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कोरोना की रफ्तार धीमी हो रही है। ऐसे में कुरुक्षेत्र विकास की राह पर आगे चल निकला है। पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर अब आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिससे रोजगार के बंद दरवाजे भी खुलने लगे हैं हालांकि, अभी होटल इंडस्ट्रीज को उम्मीद के मुताबिक काम नहीं मिल रहा है, लेकिन उनका यह भी कहना है पर्यटकों और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या उनके लिए पहली डोज जैसा है। इसका असर जल्द दिखने लगेगा। कोरोना से पहले की तुलना में जहां पर्यटकों की संख्या 40 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं, श्रद्धालुओं की संख्या 90 प्रतिशत तक आने लगे हैं।
कई नए स्थल भी बनाए जा रहे हैं, जिनसे आने वाले समय में टूरिज्म और बढ़ेगा, इससे नए अवसर भी पैदा होंगे
धर्मशालाओं में रौनक - जाट धर्मशाला के सदस्य सतपाल के मुताबिक अब धर्मशालाओं में भी रौनक लौटने लगी है। पहले की तरह ही हजारों पर्यटक यहां आ रहे हैं।
रोजाना हो रही टिकटों की बिक्री - पेनोरमा व श्री कृष्ण म्यूजियम व तारामंडल, शेख चेहली मकबरा और यहां स्तिथ पुरातात्विक म्यूजियम में जहां पहले रोजाना औसतन 1200 टिकट बिकते थे। अब 400 से 500 रोजाना बिक रहे हैं। संख्या और बढ़ेगी।