Sanskar
Related News

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 15,223 नए मरीज सामने आए, 151 मरीजों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15 हजार 223 नए केस सामने आए हैं. वहीं, एक दिन में 19 हजार 965 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि, 151 मरीजों की मौत हो गई है. देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1 करोड़ 6 लाख 10 हजार 883 हो चुकी है. कोरोना से अब तक 1 करोड़ 2 लाख 65 हजार 706 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 1 लाख 52 हजार 869 संक्रमितों ने जान गंवाई है.

एक्टिव केस की बात करें तो 1,92,308 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है, अब तक कुल 8,06,484 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण की शुरुआत की थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को शाम छह बजे तक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,12,007 लोगों को टीका लगाया गया. आखिरी रिपोर्ट मिलने के बाद यह डेटा अपडेट किया जाएगा. मंत्रालय के मुताबिक, अब तक साइड इफेक्ट (AEFI) के 10 मामले सामने आए हैं. इनमें दिल्ली में चार, कर्नाटक में दो, और उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एक-एक शख्स को अस्पताल में भर्ती किया गया. अब तक देश में इसका एक भी गंभीर मामला नहीं है.

केरल में संक्रमण की रफ्तार नहीं थम रही. यहां बुधवार को 6,186 नए मरीज मिले. 4,296 ठीक हुए और 26 की मौत हो गई. यहां एक्टिव केस का आंकड़ा 70,262 हो गया है. यहां इलाज करा रहे मरीज देश में सबसे ज्यादा हैं.

दिल्ली में बुधवार को 231 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 222 मरीज ठीक हुए और 10 की मौत हो गई. अब तक 6.32 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 6.19 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,764 संक्रमितों ने जान गंवाई. 2,334 मरीजों का इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2,294 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 4,516 मरीज ठीक हुए और 50 की मौत हो गई. अब तक 19.94 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 18.94 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 50,523 संक्रमितों ने जान गंवाई है. 48,406 मरीजों का इलाज चल रहा है.